जनपद के देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ/भव्यपूर्ण देवी गायन का कार्यक्रम किया गया आयोजित
संतकबीरनगर । शासन के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि (दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक) के अवसर पर जनपद के देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ/भव्यपूर्ण देवी गायन/देवी जागरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसका उद्देश्य जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
उक्त के क्रम में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन जिलाधिकारी संदीप कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद में जिला मुख्यालय सहित सभी तीनों तहसीलों एवं विकास खण्डों में स्थापित देवी मंदिरों पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से पंजीकृत कलाकारों व टीम द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायन एवं भजन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद मुख्यालय पर स्थित भव्य समय माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुॅचकर पूजा अर्चना किया तथा इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना किया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वैष्णवी लोक गीत पार्टी के कलाकारों द्वारा देवी गायन सहित अन्य भक्ति गीतों को सुना। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, ई0ओ0 नगर पालिका विनय कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता एवं प्रियंका पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित भारी संख्या में भक्तगण आदि उपस्थित रहें।
इसी क्रम में मेंहदावल तहसील अन्तर्गत नगरवाली माता मंदिर पर महेश मौर्या एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा दुगा सप्तशती पाठ, दवी गायन एवं भजन गायन आदि से सम्बंधित कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। धनघटा तहसील में मॉ दुर्गा मंदिर बण्डा बाजार में कलाकार प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल एण्ड पार्टी द्वारा मॉ दुर्गा का पाठ एवं भक्ति गीतों का आयोजन किया गया। सांथा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर मिश्र, हैंसर में ओबा माई मंदिर बभनौली सहित मां दुर्गा के अन्य मंदिरों पर भी कलाकारों द्वारा देवी गायन एवं भजन आदि की भव्य प्रस्तुति की गयी।