जमशेदपुर : देव भवन जुगसलाई स्थित आर पी पटेल स्कूल के समीप केशरी सेना द्वारा शहीद भगत सिंह , सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस , आजसू के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह , जिला प्रभारी प्रो० रविशंकर मौर्या , समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अखिलेश उपाध्याय, क्वलेश्वर पांडेय, आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी आदि शिरकत किए।
रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए श्री साहिस ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु के शहादत पर केशरी सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर से आयोजकों में राष्ट्र भक्ति का जज्बा साफ दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने रक्तदाताओं को भी अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
केशरी सेना के अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद ने बताया कि विगत पांच वर्षों से प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन केशरी सेना द्वारा आयोजित की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कुल 133 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप विकास सिंह , टीकम साहू, अनिकेत, आकाश, कुणाल , सराफ , राजवीर सिंह, निखिल, प्रशांत, राहुल , शुभम , प्रकाश उपाध्याय , अमर तिवारी, रॉकी मिश्रा, सोम राव, राजा सिंह, राहुल पांडे , लड्डू आदि सराहनीय योगदान रहा।