अलीगंज/एटा। अलीगंज सुबह के समय एक शिक्षिका अपनी माँ के साथ टहलने जा रही थी कि वाईक सवार दो लोगों ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन झपट्टा मारकर तोड़कर फरार हो गए।इसकी सूचना अलीगंज पुलिस को मिली तो मौके पर सीओ व कोतवाली प्रभारी हमराह फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये।मामला रविवार सुबह 6 बजे का है अलीगंज के मोहल्ला राधाकिशन निवासी दर्शन सिंह यादव की पत्नी रिंकी यादव जो अपनी माँ सिलोचना देवी के साथ टहलने के लिये निकली जैसे ही हम लोग काली मंदिर के समीप पहुँच ही पाये कि एक वाईक पर दो युवक सवार थे गाड़ी की स्पीड तेज थी मेरे पास वाईक को लाकर गले में झपट्टा मारा और चेन को तोड़कर फरार हो गए जैसे ही घटना की जानकारी अन्य लोंगो को हुई तो और लोग भी एकत्रित हो गए वही मौके पर सीओ अलीगंज विक्रान्त द्विवेदी कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल %B