आगामी पर्व त्यौहार के मध्यनजर JNAC के विशेष पदाधिकारी के निदेशानुसार अतिक्रमण पर चला उड़नदस्ता का डंडा।

जमशेदपुर। आगामी पर्व त्यौहार के मध्यनजर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेशानुसार शहर में विभिन्न रास्तों का अतिक्रमण एवं हवा में अवैध बैनर पोस्टर को हटाने के लिए उड़नदस्ता दल के द्वारा बड़ी करवाई की गई। ज्ञात हो की इस प्रकार से अवैध रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पेड़, दीवार, पोल एवं हवा में लटकाने से राजस्व की नुकसान के साथ-साथ दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। वहीं रामनवमी के जुलूस में झंडा निकालने में भी परेशानी नहीं हो इसको ध्यान रखते हुए आज साकची तिनकोनिया, हांडी लाइन, हार्डवेयर लाइन, मोहमंडन लाइन, शीतला मंदिर, टैंक रोड, भुइयांडीह बस स्टैंड, भुइयाडीह लकड़ी टाल, लिट्टी चौक, एग्रिको सिग्नल, सिदगोड़ा बाजार, बारीडीह चौक, बारीडीह पेट्रोल पंप, काली मंदिर टिंपलेट, डी वी सी मोड़, ट्यूब डिवीजन, बर्मामाइंस, आर डी टाटा, गोलमुरी केरला पब्लिक स्कूल तक 500 से ज्यादा बैनर पोस्टर हटाए गए।

इसके साथ ही बारीडीह में अतिक्रमण कर बनाए गए बांस बल्ली के संरचनाओं को भी हटाया गया । डी वी सी मोड़ के पास फल एवं सब्जी वालो के द्वारा अतिक्रमण करते हुए मुख्य सड़क पर दुकान सजाने से रास्ते पर जाम होने एवं दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं को देखते हुए पीछे हट कर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया इस संदर्भ में बर्मामाइंस थाना को भी स्थल से सूचना देते हुए कार्यवाई करने हेतु आग्रह किया गया। अवैध बैनर पोस्टर एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रातः 8:00 से 12:00 बजे तक नगर प्रबंधक रवि भारती के नेतृत्व में क्षेत्रीय कर्मी कृष्णा राम, प्रकाश भगत, गणेश राम के साथ उड़न दस्ता दल जवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!