जमशेदपुर। करनडीह, जुगसलाई एवं छोटा- गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र में बिजली गुल: विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिनांक 28 मार्च 2023 दिन मंगलवार को मरम्मती को लेकर करनडीह सबडिवीजन से विद्युत आपूर्ति सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बंद रहेंगें। वहीं जुगसलाई एवं छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेंगे। बताते चलें कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे: करनडीह , घाघीडीह जेल , बारीगोडा , राहरगोडा, गदड़ा, गोविंदपुर, खखरीपारा ,पुराना बस्ती सरजमदा, इत्यादि। वहीं जुगसलाई सबडिवीजन मिल्लत नगर, हबीब नगर, गोल घर स्कूल के नजदीक इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। और छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन क्षेत्र के प्रभावित स्थल इस प्रकार से होंगे: बिरसानगर जोन नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 9, 11, 6 बी, कालू बगान, सलोनी कॉलोनी, अर्जुन बगान, बारीनगर झरना के आसपास, धुआँ कॉलोनी, गोयलाडेरा, साई हैरिटेज, निर्मल विहार, सहारा ड्रीमनेस्ट, शांतिनगर कंपूता, हुरलुंग, नुतनडीह, झुमका टोला, मांझीडीह, मनपीटा इत्यादि। उपरोक्त कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।