रामनवमी व रमजान त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी

नवयुग समाचार
बहराइच 27मार्च को थाना रूपईडीहा परिसर में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच प्रशान्त वर्मा द्वारा* थाना क्षेत्र के हिन्दू व मुस्लिम सम्प्रदाय के धर्मगुरुओ व थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियो की मौजूदगी में *रामनवमी व रमजान त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी* जिसमे दोनो सम्प्रदाय के लोगो/धर्म गुरुओ व संभ्रांत व्यक्तियो से आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आने बाली समस्याओ के सम्वंध में जानकारी ली गयी एवम संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आगामी त्यौहार रामनवमी व रमजान को शान्ति व सौहार्द पूर्ण मनाने की अपील की गयी।पीस कमेटी मीटिंग के उपरांत *भारत नेपाल सीमा पर गस्त व कस्बा रूपईडीहा में पैदल गस्त किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *