नवयुग समाचार
*नेपाल बार्डर पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत SSB उपमहानिरीक्षक*
*जिलाधिकारी बहराइच एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुलिस व एसएसबी बल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए*
बहराइच27.मार्च को SSB उपमहानिरीक्षक जितेंद्रदेववशिष्ठ ,जिलाधिकारी बहराइच डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच प्रशान्त वर्मा* कमांडेंट 42वीं बटालियन तपन कुमार दास, कमांडेंट 62वीं बटालियन रविन्द्र कुमार राजेस्वरी,कमांडेंट 03वीं बटालियन देवानंद द्वारा *59वीं बटालियन नानपारा में इंडो नेपाल बार्डर के लिये 188वीं क्षेत्र स्तरीय ख़ुफ़िया समन्वयक मीटिंग आयोजित की गयी*,जिसमें पुलिस एवं SSB के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।