जमशेदपुर। टेल्को राम मंदिर कृतिम कुंड के कंजल/पारदर्शी जल में आज मंगलवार को छठ व्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे का व्रत किया पूरा । छठ भक्तों ने कहा कुंड के साफ-सुथरे जल एवं आसपास के पवित्र वातावरण; मंत्रमुग्ध कर देता है यह स्थान। बताते चलें कि
छठ पूजा मुख्यतः चार दिनों की पूजा होती है। नहाय खाय से शुरू होती है और पारण के साथ समापन। छठ पूजा का त्यौहार प्रत्येक वर्ष दो बार मनाया जाता है। एक चैत्र महीने में और एक कार्तिक महीने में। छठ पूजा में भगवान सूर्य देव की आराधना और स्तुति की जाती है। संध्या अर्घ्य के दिन भगवान सूर्य को अस्त होते समय अर्घ्य दिया जाता है और उसके अगले दिन उगते हुए सूर्य को सूर्योदय का अर्घ्य दिया जाता है लोक आस्था के महापर्व छठ में पवित्रता कि बड़ी ध्यान रखी जाती है।