एस.एस. डी पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ मैं आज विद्यालय के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह किया गया l वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अनेक मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों को कॉलेज की निदेशिका मंजू सैनी, प्रधानाचार्य आराधना मिश्रा, प्रबंधक रामानंद सैनी ने सम्मानित किया l जिसमें श्लोक मिश्रा, स्तुति शर्मा, अंजलि कनौजिया, उत्कर्ष पाल, शौर्य प्रताप सिंह, देवेश शर्मा, चांदनी गौतम, आरोही सैनी, ललित यादव, सिद्धांत कश्यप, अनुष्का सिंह, सौभाग्य कुशवाहा, आरूष गुप्ता, श्रेयांश सैनी, शिवानी रावत, पल्लवी थारू, अनुष्का लोधी, अर्पित कनौजिया को सम्मानित किया गया l
कालेज के प्रबंधक रामानंद सैनी ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मानव जीवन को खुश रखने का सफल प्रयास होना चाहिए l क्योंकि शिक्षा से चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र से मानवता विकसित होती है l
इसलिए बौद्धिक शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारीक शिक्षा को भी दिया जाना चाहिए l जिसे हम अपने विद्यालय में देने का पूरा प्रयास करते हैं l इस अवसर पर साधना शुक्ला, मधु अवस्थी, सर्वेश, विमल, कैलाश शर्मा, स्नेहलता यादव, सारिका सिंह, मीना रावत, शालू रावत, रमन अवस्थी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने की बात कही l