अलीगंज: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क हो गया है इसके तहत सभी को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एटा के विकासखंड अलीगंज के सभागार में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रवीण सक्सेना की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विकासखंड के समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे एडीओ पंचायत में सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का कार्य सभी सफाई
कर्मचारियों को सुनिश्चित करना चाहिए किसी भी ग्राम पंचायत में गंदगी ना हो नालियों में कीचड़ ना हो इस पर विशेष ध्यान देना है। आगामी दिनों में संचारी रोग बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है संचारी रोग सर्वाधिक आसपास होने वाली गंदगी और जलभराव की वजह से होते हैं इसलिए सभी सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जाकर सफाई कार्य तेजी के साथ करें यदि सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश