राजेश अग्निहोत्री/नवयुग समाचार
सफीपुर उन्नावःनगर के मोहल्ला राहत गंज बाजार निवासी व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद की पुत्री उर्वशी कश्यप ने अपने पहले ही प्रयास में प्रोबेशनरी अधिकारी (पी ओ) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बनकर कस्बे का गौरव बढ़ाया है। उर्वशी के पिता उत्तम निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उन्नाव पूरन नगर सरस्वती विद्या मंदिर से पास की। तथा स्नातक शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से पूर्ण किया है। इसी के साथ अधिक समय तक अध्ययन को जारी रखते हुए प्रथम प्रयास में ही उर्वशी ने सफलता प्राप्त कर ली। वहीं बेटी की कामयाबी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित करने हेतु व्यापार मंडल अध्यक्ष उत्तम निषाद के मोबाइल फोन एवं उनके आवास पर पहुंचकर बेटी और परिजनों को बधाइयां देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।