संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा अंतर्गत प्रा० वि० मंझरिया पर बच्चों को अंकपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआजिसमें कक्षा में प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ARP- विनोद राय एवं अमित सिंह द्वारा शील्ड औऱ मेडल देकर सम्मानित किया गया |कक्षा 5 में प्रथम कु० रितिका , द्वितीय अमित राय, तृतीय कु0 रोशनी। कक्षा 4 में प्रथम कु0 जाह्नवी ,द्वितीय शिवांगी, तृतीय। कक्षा 3 में प्रथम सनी, द्वितीय कु0 काजल तृतीय बेबी श्रीवास्तव एवं अर्पिता , कक्षा 2में प्रथम साक्षी गौड़, द्वितीय नीरज यादव, तृतीय गौसुल वारा कक्षा 1 में प्रथम शताक्षी, द्वितीय आर्यन, तृतीय आर्यन एवं मारुति नंदन सभी बच्चों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक कमलेश कुमार त्रिपाठी ने सभी बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि गत वर्ष के बाद इस वर्ष भी बच्चों की अपेक्षा बच्चियों ने अपने कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया| इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित आंगनवाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका और ग्राम वासी मौजूद रहे।अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता देवी सहित विद्यालय परिवार कालेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार राय ,सोभनाथ यादव , पूनम कुमारी , सुशील कुमार राय ,आगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू श्रीवास्तव सहायिका विजय कुमारी सहित बच्चों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।