मोहम्मद इरफान खान/नवयुग समाचार
बांगरमऊः जनपद उन्नाव की तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत नगरपालिका बांगरमऊ के नगरों के नालों की स्थिति दयनीय देखते हुए अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ राकेश कुमार सिंह द्वारा बीते दिन दोपहर से ही बड़े स्तर पर नाला सफाई अभियान की शुरुआत की। अधिशासी अधिकारी ने स्वयं खड़े होकर जेसीबी मशीनों एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सिद्धार्थ नगर से लखनऊ रोड चौराहे तक गंदगी से पटे पड़े नाले का सफाई अभियान की शुरुआत की। लोगों ने उन्हें इस सफाई अभियान हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि नालियों में गंदगी से उठने वाली बदबू के कारण हम लोगों का निकलना दूभर हो जाता था। अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ ने हमारी दिक्कतों को समझा और इस नालों की सफाई का कार्य चालू करा दिया। अधिशासी अधिकारी बांगरमऊ लगातार नगर की सफाई व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए रखते हैं तथा अचानक की किसी भी वार्ड की सफाई देखने के लिए पहुंच जाते हैं।