धर्मसिंहवा नगर पंचायत के 16 विकास परियोजना का विधायक ने किया शिलान्यास
नवसृजित नगर पंचायत का विकास 8.23 करोड़ से होगा
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। जिले के नवसृजित नगर पंचायत धर्मसिंहवा में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 5.43करोड़, स्वच्छ भारत मिशन 80 लाख व पंडित दीनदयाल नगर योजना 2 करोड़ के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 8.23 करोड़ धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा किया गया। बताते चलें कि नवसृजित नगर पंचायत धर्मसिंहवा में करोड़ो की लागत से 16 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया। नगर क्षेत्र के 15 वार्डों में 8.23 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों में शामिल सभी वार्डो के प्राथमिक विद्यालय का सौंदर्यीकरण, सिकरी जीप स्टैंड से नहर तक आरसीसी नाली निर्माण 27.57 लाख , घुरहू के चाय के दुकान से थाना रोड पानी के टंकी तक आरसीसी नाली निर्माण 32.74 लाख, गौरीराई से सेवाइचपार पी डब्लू डी सड़क साधन सहकारी समिति तक इंटरलाकिंग रोड एवं नाली निर्माण 14.71 लाख, भानपुरमाफी राम नारायण मौर्य के घर से मुन्नी लाल के घर तक इंटरलाकिंग रोड एवं नाली निर्माण 14.66 , केंचुआखोर अशोक शुक्ल के घर से त्रिपुरारी के घर तक इंटरलाकिंग रोड एवं नाली निर्माण 7.43 लाख, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी का कायाकल्प एवं सुंदरीकरण 19.84 लाख, पूर्व माध्यमिक विद्यालय केंचुआखोर कायाकल्प एवं सुंदरीकरण 18.94 लाख, प्राथमिक विद्यालय बेलराई कायाकल्प एवं सुंदरीकरण 19.52 , प्राथमिक विद्यालय मंझरिया कायाकल्प एवं सुंदरीकरण 17.36 लाख, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में शिव मंदिर से डिहवा पुल तक आरसीसी नाली निर्माण 37.92लाख ,हरिश्चंद्र मध्देशिया की दुकान से गौरी राई जयंत्री राय के घर तक आरसीसी नाली का निर्माण 38.80लाख आदि सभी परियोजना बक शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत बनने से जनता को शहरी सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है। नगर का सम्पूर्ण विकास करना ही प्राथमिकता है। कार्यक्रम का संचालन बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, इंजीनियर सुरेश कुमार ,वीरेंद्र पांडेय, माधुरी निषाद, रामप्रकाश शुक्ला, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, राममिलन दूबे, राकेश चौधरी, राजू पांडेय, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार जायसवाल, रमेश कुमार मध्देशिया, पवन कुमार जायसवाल,टुनटुन राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कन्नौजिया, अजीत निषाद, प्रमोद कुमार जायसवाल, बेचन मोदनवाल, अरविंद निषाद, स्वतंत्रत मिश्रा, ईश्वर चंद्र शुक्ल, राजन ठकुराई, राजमणि शर्मा, धर्मराज अग्रहरि,दारा सिंह कैलाश नाथ वर्मा, महेश वर्मा, सागर पांडेय, विश्वनाथ मौर्य, विपिन वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।