विशेष सचिव/नोडल अधिकारी, गोसंरक्षण द्वारा आज तीसरे दिन जनपद के विभिन्न गो-आश्रय स्थलों का किया गया स्थलीय निरीक्षण

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर । शासन से नामित नोडल अधिकारी गोसंरक्षण/विशेष सचिव प्रशासन, उ0प्र0 शासन राम नरायन सिंह यादव जनपद के तीन दिवसीय दौरे के क्रम में आज तीसरे दिन नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के तहसील मेंहदावल में विभिन्न गो-आश्रय स्थलों,स्थाई गो-आश्रय स्थल बढयाठाठर ,अस्थाई गो-आश्रय स्थल भेलाखर्ग कला, काजी हाउस बखीरा ,अस्थाई गो-आश्रय स्थल चांदीडीह का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा गो-आश्रय स्थलो पर उपस्थित गोवंश की संख्या, उनके स्वास्थ्य, उनके भरण-पोषण के बारे में ,गो-आश्रय स्थल केंद्रों पर उपस्थित गोवंशों हेतु भूसा-दाना और हरा चारा, मिनरल मिक्चर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चारागाह की जमीन उपलब्ध पर हरा चारा बोया जाए जिससे पशुओं को हरे चारे की कमी न होने पाये। गो-आश्रय स्थलों में पशुओं के पीने की पानी आदि की असुविधा न होने पाये। गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंश मे सीजी टैगिंग, टीकाकरण, गो-आश्रय स्थलों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में तथा गो-आश्रय केंद्रों पर उपलब्ध केयरटेकर के मानदेय के बारे में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित को दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, विभागीय नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार तृतीय, खंड विकास अधिकारी बेलहर कला रामानंद वर्मा , मुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद शाही, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी मिश्रा सहित सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *