जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन के तत्वावधान में नगर के 70 साहित्यकारों का दल दो वातानुकुलित बसों से वाराणसी व अयोध्या के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करने के लिए जमशेदपुर से रवाना हुई। यह दल वाराणसी व अयोध्या के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के साथ सारनाथ, विंध्याचल का भी भ्रमण करेगी। सूत्रों ने बताया कि 9 अप्रैल को वाराणसी के अस्सी घाट पर तथा 10 अप्रैल को अयोध्या में सरयू तट (राम जी की पैडी) पर साहित्यकारों द्वारा काव्य कलश आयोजित की जाएगी । यात्रा में मुख्य रुप से तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी, प्रकाश मेहता, विद्यासागर लाभ, साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण, नीलिमा पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी व्यथित, सचिव डाॅ० अजय ओझा, अशोक पाठक स्नेही, वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय, नीता सागर चौधरी, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी समेत नगर के 70 साहित्यकार शामिल हैं ।