लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई जिसको लेकर भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है ।इसी बयान को लेकर विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश नाथ वर्मा के अगुवाई में नगर पंचायत धर्मसिंहवा तिराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया व जमकर नारेबाजी की।इस दौरान कैलाश नाथ वर्मा कहा कि हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का ब्यान दिया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विपिन वर्मा, अरविंद निषाद, रामचन्द्र मध्देशिया, संतोष कुमार, उदयभान यादव,मोहन वर्मा,शिवांशु गुप्ता, अमरीश वर्मा, लल्लू मद्धेशिया, संतोष मध्देशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।