संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरब्यास गांव में सोमवार को एक 22 वर्षीय महिला का फंदे से लटककर जान दी गयी। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची धर्मसिंहवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।बताते चलें कि बौरब्यास गांव रहने वाली 22 वर्षीय महिला आफरीन पत्नी फखरूद्दीन का शव रोशनदान से दुपट्टे के सहारे लटकते दिखने पर घर मे हड़कंप मच गया और इस संबंध में परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे धर्मसिंहवा थाना प्रभारी अनिल कुमार की टीम ने मृतका के पति फखरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन के प्रार्थना पत्र पर शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर है जिसकी शादी जून 2022 मे हुई थी। मृतका के पति फखरूद्दीन की शादी के ही समय मृतका की बहन रुसीना की शादी उसके भाई नसीरूददीन के साथ हुई थी। दोनों बहने ससुराल में ही रहती थी। मृतका के पति 15 दिन पूर्व ही घर पर आए थे। इस संबंध में परिजनों ने कहा कि सोमवार की सुबह 9 बजे मृतका अपने कमरे में रोज की भाति सोने चली गयी और घर वाले अपना काम करने लगे। जब फखरूद्दीन दरवाजा खोलवाने लगा तो दरवाजा नहीं खुला और न ही अंदर से कोई आवाज आयी तो घर के अन्य लोगों को बुलाया गया। जिसके बाद से खिड़की से देखा गया तो दरवाजे के उपर लगे रोशनदान में दुपट्टा फंसा कर महिला ने अपनी जान दे दिया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।