38 शिक्षक संकुलो ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

संतकबीरनगर ।सांथा विकासखंड क्षेत्र के समस्त संकुल ने सोमवार को सामूहिक रूप से त्यागपत्र दिया खंड शिक्षा अधिकारी की गैरमौजूदगी में सामूहिक त्यागपत्र उनके कार्यालय सहायक विपिन सिंह को सौंपा गया संकुल ओने अपने लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि विभाग द्वारा शिक्षक संकुलो को अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान प्रदान दीक्षा प्रशिक्षण डीबीटी व यू डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग, भत्ता फीडिंग, आंगनवाड़ी वाटिका फीडिंग, ऑनलाइन डीसीएफ अपलोडिंग एसएमसी गठन अपलोडिंग यू डायस प्लस फीडिंग जैसे विभिन्न कार्यों को बिना विद्यालय छोड़ें करवाने का आदेश जारी किया गया है। उपरोक्त कार्यों में शिक्षकों का व्यक्तिगत समय पैसा व मोबाइल डाटा खर्च होता है साथ ही शिक्षकों के विद्यालय में शिक्षण कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित होता है । इन कार्यों के लिए शिक्षकों को विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से ना करने पर शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय कर दी जाती है जो किसी प्रकार से उचित नहीं है। इन सभी हालातों को देखते हुए कार्य करना संभव नहीं नहीं है संकुल प्रभारियों ने कहा कि इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए जिससे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। संकुल क्षेत्र में अपने दायित्वों को समयबद्ध पूर्ण न करने पर विभाग द्वारा कार्यवाही को लेकर बार-बार चेतावनी दी जाती है जिसके परिणाम स्वरूप सभी संकुलों ने त्यागपत्र में कहा कि जीवन अत्यधिक तनावपूर्ण हो गया है जिस कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है ऐसी दशा में निपुण लक्ष्य प्राप्त कर पाना संभव नहीं है। इस दौरान शिव सहाय पांडेय, हिफजुर्रहमान, प्रदीप कुमार ,सुशील कुमार, कोमल पांडेय, राघवेंद्र, धीरेंद्र पांडेय, मुकेश संदीप दुबे ,राजेंद्र कुमार मिश्र, विवेक कुमार पांडेय , दीपचंद, हरगोविंद यादव ,नरेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, अरशद परवेज, मुजीबुर्रहमान , अमरनाथ सहित आदि कुल 38 शिक्षक संकुलो ने त्याग पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *