जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत पीडीएस गोदाम, केजीबीवी का औचक निरीक्षण के बाद उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव शनिवार देर रात सीएचसी मुसाबनी का निरीक्षण करने पहुंचीं। मौके पर एमओआईसी, बीपीएम आदि उपस्थित थे। उपायुक्त द्वारा अस्पताल परिसर, वार्ड की साफ-सफाई तथा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गयी साथ ही सूर्याबेड़ा के मलेरिया पीड़ितों से मिलकर उनके सेहत में सुधार से अवगत हुईं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले सुदूर सूर्याबेडा गांव में मलेरिया के कई मरीज के सामने आने पर शुक्रवार को एमओआईसी दल बल के साथ सूर्याबेड़ा पहुंचे थे। गांव में 10 लोग मलेरिया पीड़ित मिले, जांच में पीएफ मलेरिया से सभी प्रभावित पाए गए जो घातक होता है। एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी लाकर इलाज किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मलेरिया के मरीजों का विशेष ध्यान रखने, सही खानपान व उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त के आदेशानुसार मलेरिया प्रभावित सूर्याबेड़ा में डीडीटी का छिड़काव एवं मच्छरदानी का वितरण आज किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि अगले 10 दिनों तक मलेरिया पीड़ितों को मॉनिटर किया जाएगा वहीं गांव जाकर भी टीम जांच करेगी कि कोई नए मलेरिया पीड़ित तो सामने नहीं आ रहे।