‘जमशेदपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में पिता गायब, मां की मौत के बाद अनाथ हुए तीन बच्चे शीर्षक से छपी खबर का उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पदाधिकारियों की एक टीम को महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल (MGM) बच्चों से मिलकर उनके आवासन, भोजन आदि को लेकर कार्रवाई को निदेशित किया। महिला के दोनों बेटों को बाल गृह एवं बेटी को चाइल्ड लाइन में रखने को लेकर आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी थी हालांकि उनके पिता और बड़ी बहन सामने आए और बच्चों को साथ ले जाने की बात कही। बच्चों के पिता विद्यासागर तिवारी की अनुमति से तीनों बच्चों को उनकी बड़ी बहन सोनम पांडे, पति- अंकित राज, पता- सेमरा, रोहतास, बिहार को जिम्मानामा के साथ सौंपा गया। उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है।