■ प्रस्तावक संग किया नामांकन पत्र दाखिल
संतकबीरनगर।नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रशासन भी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के बाद नामांकन प्रक्रिया भी पांच दिन से चल रहा है। जिसमे नवसृजित नगर पंचायत धर्मसिंहवा में इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद पद के लिए चुनाव होना है। जिसमे लोगों को इस बार अपने प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष को चुनना है। जिसमे इस बार सभी पार्टी भी नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्साहित है। लेकिन फिलहाल अभी तक सपा के अलावा किसी भी अन्य पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नही किया है। समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी मोहम्मद अली पुत्र सादिक अली ने शुक्रवार को जुमे के दिन सादगी पूर्ण ढंग से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। मेंहदावल तहसील स्थित नामांकन केंद्र पर आज शुक्रवार को सपा प्रत्याशी मोहम्मद अली ने पूरे जांच प्रक्रिया का पालन करने के बाद अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि धर्मसिंहवा नगर पंचायत नवसृजित नगर पंचायत है। जहां पर अभी विकास के ढेरों कार्य बाकी है। वार्डो का सम्पूर्ण विकास ही प्राथमिकता में होगा। जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है। इसतरह से तमाम बातों को कहा गया। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी मोहम्मद अली के अलावा उनके प्रस्तावक भी नामांकन के दौरान शामिल रहे।