■ बधाई संदेश के माध्यम से दिया ईद की बधाई
संतकबीरनगर।ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच रोजगार की अलख जगा रहे रिलैक्सो डोम्सवेयर के निदेशक अब्दुल्लाह खान ने क्षेत्र वासियों को ईद उल फितर की दिली बधाई दी गयी। अपने दिए गए बधाई संदेश में निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कहा कि सभी क्षेत्र के निवासी ईद के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मिलजुलकर मनाये। पूरे भाईचारे के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण ढंग से ईद पर्व पर खुशियों को बांटे। ईद का पर्व हमे एक दूसरे से प्रेम के संदेश को देता है। रमजान के पवित्र माह में लोग रोजा रखकर देश व क्षेत्र के अमन व खुशी के लिए दुआ करते है। इस तरह से अनेको बातो को कहते हुए उनके द्वारा ईद पर्व को लेकर लोगों को बधाई संदेश के माध्यम से बधाई दिया गया।