– खेतों में जमा हजारों टन भूसा भी उड़ा ले गई तेज हवा
– फसल बेचकर बेटियों की शादी करना चाहते थे कई किसान लेकिन अब निराश
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां जिले में भारी आंधी-पानी और उपल वृष्टि ने खेती से खेती से कमाई पर किसानों की के अरमानों पर पानी फेर दिया उन्हें भारी नुकसान हुआ है। जिले के लगभग हर क्षेत्र में जहां गेहूं की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है। वहीं कटी हुई गेहूं की फसल का भूसा भी हवा उड़ा ले गई जिसके बाद यहां का सैकड़ों किसान बहुत हताश, निराश और परेशान हैं क्योंकि बारिश ओलावृष्टि और आंधी उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
बीती देर रात तक काफी समय तक जारी रही वारिस के साथ ओला इतनी तेजी से गिरा कि किसानों को समझने का मौका ही नहीं मिला और जब तक वह घर से सीटों पर पहुंचे तब तक न केवल गेहूं की फसल नष्ट हो चुकी थी बल्कि कटी हुई फसल का लाखों टन भूसा भी भी हवा उड़ा कर ले जा चुकी थी |
इसमें सबसे ज्यादा नुकसान सचेंडी, महाराजपुर घाटमपुर ,बिधनू ,सरसोल ,बिल्लौर ,ककवन ,चौबेपुर, बिठूर, नरवल सजेती ,रूरा शिवली और अकबरपुर आदि थाना क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों को हुआ है | इनमें से कई फसल बेचकर अपनी बेटियों की शादी करना चाहते थे लेकिन प्रकृति की मार ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया | अवगत कराते चलें कि बीते साल भी किसानों का की फसल का यही हाल हुआ था तब भी बारिश पानी और ओला गिरने से उनकी फसल नष्ट हो गई थी। जहां तक इसमें सरकार की ओर से सहायता का सवाल है। सैकड़ों किसानों को आज तक वास सहायता मिल ही नहीं पाई|