गोंड विकास संस्था के द्वारा तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन

गोंड विकास संस्था के द्वारा तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन

संतकबीरनगर।गोंड विकास संस्था के द्वारा मेंहदावल तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार से गुहार लगाई गई है। अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को जारी करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
इस बाबत बताते चलें कि मंगलवार को गोंड विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के0के0 निर्भीक के अगुवाई में मेंहदावल तहसीलदार निशा श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उनके द्वारा दिए गये ज्ञापन में बताया गया कि तीनो तहसील में तहसीलदार व लेखपाल वर्ग द्वारा गोंड समाज के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति का नही जारी किया जा रहा है। जबकि 24 फरवरी 2023 को शासनादेश संतकबीरनगर को जारी किया जा चुका है। शासनादेश का खुला उल्लंघन व दुरुपयोग हो रहा है। भाजपा सरकार के नीतियों को बर्बाद करने पर लगे हुए है। जिस बाबत अंतिम बार तहसीलदार को ज्ञापन दिया जा रहा है। अगर आगामी 15 मई 2023 तक प्रमाणपत्र जारी नही हुआ तो 31 मई 2023 को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन देकर तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र जारी करने की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद गौड़ ने कहा कि अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी न होने से समाज की काफी क्षति हो रही है। प्रशासन की लापरवाही से शासनादेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान मनोज गौड़, रामभजन गौड़, विजय कुमार गौड़, मोहन गौड़, भगवान दास, अजय कुमार, विकास कुमार गौड़ आदि अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *