विपिन कुमार यादव/नवयुग समाचार
सफीपुर उन्नाव लक्ष्य कोई बड़ा नहीं जीता वही जो डरा नहीं,, जी हां आज सफीपुर परी क्षेत्र के सन डी सन पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में परचम लहराकर प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई
,, वहीं इंटरमीडिएट की बात करें तो यशी चौरसिया 96 पर्सेंट के साथ में प्रदेश स्तर पर 8 वीं रैंक हासिल की कौशिकी गौड़ 92.16% के साथ सफीपुर में दूसरे स्थान पर रही आकाश गौतम 91%हर्षिता गुप्ता 90.4%,, वहीं अदिति यादव ने हाई स्कूल में 93.83के साथ जिले स्तर पर 9 वी रैंक लाकर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई,,
आदिती यादव ने बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपने प्रधानाचार्य अपने सभी शिक्षकों को देना चाहती हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने प्रदेश स्तर पर अपनी जगह बनाई,, उन्होंने बताया आगे चलकर वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
वही प्रदेश स्तर पर आठवीं रैंक लाने वाली इंटर की छात्रा यशि चौरसिया ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता तथा स्कूल के प्रधानाचार्य के अलावा सभी शिक्षकों को जाता है जिनके कुशल मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।उन्होंने बताया कि वह आगे जाकर यूपीएससी की तैयारी करके देश की सेवा करना चाहती हैं।