– गायन, वादन, नृत्य, म़ॉडलिंग, मिमिक्री और अभिनय आदि के उदीयमान कलाकार प्रतिभाओं को और ज्यादा उभारने में जुटा कानपुर का मिडास परिवार
सुनील बाजपेई
कानपुर। गायन, वादन, नृत्य, म़ॉडलिंग, मिमिक्री , अभिनय, प्रदर्शन और निर्माण जैसे समाज सेवा से जुड़े और मनोरंजन के क्षेत्र में अग्रणी उदीयमान कलाकार प्रतिभाओं को और ज्यादा उभार कर विश्व के मानस पटल पर स्थापित करने के इरादे से आगाज कनपुरियों का नामक विशाल कार्यक्रम का आयोजन आज यहां रविवार को करनैलगंज के गैंजेस क्लब में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन प्रमुख मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर उपेंद्र मिश्रा ने यहां बताया कि बर्रा में मिडास के प्रधान कार्यालय में आहूत आवश्यक बैठक में आगाज कनपुरियों का आयोजन के तहत आज रविवार को होने वाले थर्ड ऑडिशन के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आगाज कनपुरियों का आयोजन मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में किया जा रहा है। जिसमें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की भी अपील की गई है | इस दौरान शैलेंद्र पांडेय शैलू और अमन शिवहरे आदि भी मौजूद रहे।