:नवोदय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा संपन्न, अलीगंज में दो केंद्रों पर बच्चों ने दी परीक्षा।
अलीगंज। जवाहर नवोदय विद्यालय की सत्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा सकुशल शनिवार को संपन्न हो गई। नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजित की गई।
जवाहर नवोदय परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अलीगंज में दो इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनमें जनता इंटर कालेज केलठा अलीगंज में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राए उपस्थति रहे जनता इंटर कालेज केलठा में 504 बच्चे थे जिनमें 269 छात्रों ने परीक्षा दी वही 235 छात्र अनुपसिथित रहे वही गौतम बुद्ध इंटर कालेज में कुल 361 छात्र थे जिनमें 191 बच्चो ने परीक्षा दी और 170 बच्चे अनु पस्थति रहे।
विद्यालयों में सख्ती के चलते परीक्षा सम्पन्न हुई वही जनता इंटर कालेज में एच आर सिंह प्रधानाचार्य डॉ डीके सिंह व ईआरपी प्रवेश की मौजूदगी रही वही गौतम बुद्ध इंटर कालेज में खण्ड शिक्षाधिकारी अलीगंज सुरेन्द्र कुमार अहिवार सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे।
केन्दों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में बच्चों को तेज धूप और भीषण गर्मी का सामना नही करना पड़ा करना पड़ा। परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1:30 तक आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश