स्कूली बच्चों के बीच प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को दिया गया नगद पुरस्कार।

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में दिनांक 3 मई 2023 को प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में बहरागोड़ा, चाकुलिया एवं गुडाबांदा प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल के कक्षा 8वीं, 9वीं एवं 10वीं के प्रतियोगियों ने भाग लिया।

प्रत्येक प्रखंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को ₹5000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹4000 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹3000 एवं स्मृतिचिन्ह भेंट किए गये तथा अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

इस प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बहरागोड़ा प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल बहरागोड़ा के गुंजन एवं डिंपी, द्वितीय स्थान पर +2 स्कूल खंडामोड़ा के अदिति एवं ज्योति, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल पारूलिया के मौशमी एवं पूर्णिमा रहे।

चाकुलिया प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर के. जी. बी. वी चाकुलिया के देवला एवं हेमलता, द्वितीय स्थान पर वृंदावन चंद्र हाई स्कूल के लखिचरण एवं अभिजीत, तृतीय स्थान पर एच. एस. के. एन. जे स्कूल के अनुप एवं विनोद रहे।

गुडाबांदा प्रखण्ड में प्रथम स्थान पर के. जी. बी. वी के अंजलि एवं शिल्पी, द्वितीय स्थान पर +2 स्कूल मिलनभिठी के सुमित एवं धनंजय, तृतीय स्थान पर हाई स्कूल गुडाबांदा के परिमल एवं विकाश रहे।

इस अवसर पर रिजर्व बैंक की अधिकारी माला मुर्मू, अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार, विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा मैती राउत, बैंक प्रबंधक अनीता मार्डी, सूरज कुमार गुप्ता, आर. एस नायडू, स्कूल शिक्षक डॉ. अरुण कुमार शर्मा, डॉ० कपिल प्रसाद,अनिल, डॉ० सुपनी आदि उपस्थित थे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *