कानपुर में शुरू से ही जीत की ओर अग्रसर हुई भाजपा ,प्रमिला फिर मेयर

– सपा से हुई कांटे की टक्कर, पार्षदी तक में नहीं खुला आप पार्टी का खाता

– भाजपा प्रत्‍याशी प्रम‍िला पांडे ने सपा की वंदना बाजपेई को हर राउंड में पछाड़ा

– भाजपा की प्रमिला पांडे को 439636 और पराजित हुई समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपाई को मिले 257613।

– पार्षद के पदों पर भी जीत में हावी रही भाजपा दूसरे पर सपा का नंबर

– मतगणना के दौरान कई जगह मारपीट |

सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां निकाय चुनाव के बाद आज शनिवार को गल्लामंडी में शुरू हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रमिला पांडे शुरू से ही बढ़त बनाती नजर आई

अंतरा आखिरी राउंड में उन्हें विजई घोषित किया गया वह कानपुर में भाजपा की मेयर दूसरी बार बनी है | इससे भाजपाइयों में जश्न का माहौल है |

विजई घोषित की गई भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे को 439636 और पराजित हुई समाजवादी पार्टी की वंदना बाजपाई को 257613 मत मिले।

उन्होंने समाजवादी पार्टी की वंदना वाजपेई को एक आध को छोड़कर लगभग हर राउंड में पछाड़ा ,जिससे भारतीय जनता पार्टी की प्रमिला पांडे की दोबारा जीत का मार्ग प्रशस्त होता हुआ साफ नजर आया |

वह कानपुर से दूसरी बार भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की महापौर बनने में सफल हुई है, जिससे भाजपाइयों में जश्न का माहौल है जबकि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा वालों के चेहरे लटके हुए हैं |

मतगणना जारी होने के बाद एक – दो चरणों में समाज वादी पार्टी की महिला प्रत्याशी वन्दना बाजपेई से दौड़ में आगे पीछे रहने के बाद जैसे ही भाजपा की प्रमिला पाण्डेय ने 17 हजार के आस पास मत लेकर साइकिल को पांच साढ़े पांच हजार मतों से पीछे धकेला।

उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा। जब जीत का अंतर 35000 के आंकड़े पर पहुंचा तभी मान लिया गया कि भाजपा की प्रमिला पांडे कानपुर की दोबारा महापौर बनने में फिर सफल होगीं।

इसके पहले छठे चरण की मतगणना पूरी होने तक भाजपा की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने सपा की वंदना बाजपेई से 47622 मतों से आगे रहीं ।

मतगणना की इस क्रम में भाजपा (प्रमिला पांडेय) को 119144 ,सपा (वंदना बाजपेई) – को 71522 , कांग्रेस (आशनी अवस्थी) को 26039 और बसपा (अर्चना निषाद) को 13839 वोट मिले |

आज सुबह 8:00 बजे से नौबस्ता गल्ला मंडी में मतगणना के लिए ईवीएम खुलने के बाद कई प्रत्याशियों की खुशी सातवें आसमान पर रही तो कई के हाथ मायूसी भी लगी।

अवगत कराते चलें कि यहां 11 मई को हुए निकाय चुनाव में महापौर के 13 और पार्षद के 851 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था।

आज इन सभी प्रत्याशियों के लिए मतगणना में नौबस्ता गल्ला मंडी में सुरक्षा के भी इंतजाम बेहद कड़े रहे उसी व्यक्ति को प्रवेश करने दिया गया जो प्रशासन की ओर से अधिकृत किया गया था इस दौरान हार जीत को लेकर काफी हो हल्ला भी मचा यहां तक कि उस प्रत्याशियों के बीच मारपीट की भी नौबत आई जिस पर पुलिस ने हालात संभाल कर स्थिति को सामान्य किया |

वहीं पार्षद का चुनाव जीतने के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आगे नजर आई जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर और बसपा का रुख चौथे नंबर की ओर रहा

अरविंद केजरीवाल की पार्टी पार्षद सीट तक में अपना खाता नहीं खोल पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!