टेल्को रिक्रेएशन क्लब में तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न ।

अजय वर्मा ने बच्चों को कराया योगाभ्यास।

जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी स्थित रिक्रेएशन क्लब में तीन दिवसीय मुफ्त योग शिविर का रविवार को समापन हुआ।

समापन समारोह में रिक्रेएशन क्लब के मैनेजर नंदन किशोर वर्मा, योगा फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रणव नाहा तथा 90 वर्षीय वरिष्ठ योग शिक्षक इन्द्रपाल वर्मा बतौर अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों योगा में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

शिविर को सफल बनाने में अशोक शर्मा , संगीता , देवाशीष चंदा , ज्योति चंदा , कल्याणी गोराई , पीके साहू , शिव प्रसाद , अजय वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

योग शिक्षक अजय वर्मा ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में बच्चें शिविर में भाग लियें। उन्हे योगाभ्यास कराया कराया। परंतु अभिभावकों का यह जिम्मेदारी बनता है कि वो बच्चों को योग का आदत डलवाएं। इसे संकल्प के साथ निरंतर जारी रखने की जरूरत है। उन्होंने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *