नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा दुष्कर्म करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा दुष्कर्म करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार थाना जरवलरोड जनपद बहराइच

जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

कल दिनांक 21.05.2023 को शत्रोहन पुत्र राम दुलारे निवासी आगापुर कुट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच द्वारा उपस्थित थाना आकर शिकयती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि दिनांक 20.05.2023 को समय लगभग 09:00 बजे सुबह मेरी लड़की काल्पनिक नाम रोली नाबालिग को अरमान पुत्र इम्तियाज निवासी भवानीपुर उपधी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ने बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है

कि सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग मु0अ0सं0 136/2023 धारा 363 भादवि0 बनाम अरमान उपरोक्त के पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग के क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा दिये गये आदेश निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह द्वारा गठित टीम

आज दिनांक 22.05.2023 को अपृहता काल्पनिक नाम रोली को बरामद किया गया बाद बयान धारा 161 सीआरपीसी0 के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366, 376(3) भादवि0 व ¾(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि करते हुए नमित आरोपी अरमान उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

गिरफ्तारी टीम का विवरण-

1) उप निरीक्षक भृगुनाथ सिंह।
2) आ0 चंद्रकेश सिंह।
3) म0आ0 रुचि पाण्डेय, थाना जरवल रोड जनपद बहराइच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *