तृतीय बौद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट ने कराया टूर्नामेंट 2023
भगवानपुरा की टीम ने नकटई की टीम को 43 रनों से हराया।
अलीगंज। तृतीय बौद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम देहलिया अलीगंज में किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अमित ट्रेवल्स के रवि शाक्य, महावीर शाक्य, पुष्पेंद्र शाक्य ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।
टूर्नामेंट को लेकर आयोजक अभिषेक कुमार द्वारा भव्य तैयारी की गई है। इस दौरान गणमान्य अतिथि से लेकर दोनों टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे।
नकटई कला और भगवानपुरा दोनों टीम के खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 प्रारंभ से पूर्व टीम के दोनों खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया।
रवी शाक्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह खेल के प्रति आप ईमानदारी निभाते हैं, उसी तरह देश की सेवा के लिए अपना दायित्व निभाएं।
देश के लिए जीना है तो खेलना भी जरूरी है। खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर सकते हैं। कहा कि खेल मे हार जीत लगा रहता है।
इसलिए हार से निराश एवं जीत से अति उत्साहित भी नही होना चाहिए।। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुरू हुआ। नकटई टीम के कप्तान दुर्वेश शाक्य और भगवान पुरा टीम के कप्तान आकाश राजपूत ने कप्तानी में निभाई।
क्रिकेट टूर्नामेंट 12 ओवरों का खेला गया जिसमे भगवानपुरा की टीम ने नकटई को 43 रनों से हराया।
इस मौके पर कमेटी सदस्य प्रवेश शाक्य, सनी यादव, अनुज शाक्य, अंशुल यादव, करन शाक्य, शिवकेश शाक्य, अजय शाक्य, नीलेश शाक्य, टिंकू शाक्य, बल्लू शाक्य, संजीव शाक्य, सुमित कुमार मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश