– स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी रहे मौजूद
सुनील बाजपेई
कानपुर | आज शुक्रवार को यहां एयर फोर्स के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को आना है |
इसके लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डॉक्टर आर के विश्वकर्मा 1 दिन पहले आज गुरुवार को शहर पहुंचे।
इस दौरान यहां की पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने गुलदस्ता भेंट कर अधिकारियों संग सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया।
जिसके बाद डीजीपी विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा बैठक भी की। जिसमें उन्होंने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण जैसे अनेक आवश्यक आदेश निर्देश भी दिए |
इसके पहले अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीजीपी डॉक्टर आरके विश्वकर्मा आज गुरुवार सुबह 9:30 बजे सर्किट हाउस पहुंच गए। उनके साथ स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी थे।
यहां सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, आईजी प्रशांत कुमार व आईपीएस शिवा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
अवगत कराते चलें कि डीजीपी बनने के पश्चात आरके विश्वकर्मा पहली बार शहर आएडॉक्टर आरके विश्वकर्मा सर्किट हाउस के बाद पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया। पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद डीजीपी कानपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अपराध और अपराधी रोकने के प्रयासों की समीक्षा की।
इस दौरान यातायात व्यवस्था में नवाचार और सुधार के मामले में भी कमिश्नरेट पुलिस ने डीजीपी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की।