मंत्रों के जप से दूर होता है ग्रहों का दोष और बनने लगते हैं बिगड़े काम

बहराइच महसी

जीवन की इस आपाधापी में हर आदमी दो पैसे कमाने और बचाने के लिए दिन-रात जुटा रहता है।

लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद मेहनत के मुताबिक न तो धन मिलता है और न ही उसकी बचत हो पाती है।

परिवार में कोई न कोई सदस्य किसी न किसी रोग से ग्रसित रहता है परेशान रहता है ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन से जुड़े तमाम प्रकार के सुख-दु:ख का हमारी कुंंडली के नौ ग्रहों से सीधा संबंध होता है।

ग्रहों के दोष को दूर करने के लिए और उनकी शुभता प्राप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के नियम बताये गये हैं। जिन्हें करने पर जीवन से जुड़ी जहां तमाम तरह की समस्याएं दूर होती हैं,वहीं सुख, समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है।

आपको बताते चले कि जनपद बहराइच तहसील महसी ग्राम पंचायत रेहुवा मंसूर निवासी पं, राम कुमार मिश्र जी के आवास पर भगवान महाकाल की कृपा से रुद्रा अभिषेक एवं

महा मृत्युंजय जप यज्ञ का अनुष्ठान का दुत्तीय दिवस रहा जिसमे यज्ञ आचार्य पंडित श्री लाडली प्रसाद शुक्ल व सहयोगी पंडित विनोद कुमार शुक्ल के द्वारा कुसोदक से भगबान पार्थेश्वर लिंगों परि अभिषेक करवाया वहीं आचार्य जीने मंत्र एवं विविध सामग्री से

अभिषेक करने के फायदे बताए. वहीं आचार्य पं, रमेश कुमार मिश्र जी ने इस जप को करने से विशेष करने अल्पमृत्यु व सर्व व्याधि का नाश होता है वहीं इस दौरान पूजा पंडाल में मुख्य यजमान के रूप मे विनोद कुमार मिश्र व पत्नी श्री मती गीता देवी व पुत्र आकाश मिश्र रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *