निर्मल गेस्ट हाउस में सहिस पार्टी नेताओं के साथ कियें मंथन।
जमशेदपुर : आजसू पार्टी जिला समिति की एक बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के आलावे ज़िले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कियें ।
उन्होंने बिजली की दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आजसू पार्टी राज्य में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाते हुए जन समस्याओं को लेकर व्यापक आंदोलन की तैयारी में है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि आजसू के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है ।
वर्तमान में जिन विषयों को लेकर आजसू संघर्षरत है इससे साफ झलकता है कि राज्य की जरूरतों को यहां के जनभावनाओं को सिर्फ आजसू ही समझ रहा है ।
यहां के युवाओं पर लाठियां बरसाई जाती है। शैक्षणिक और श्रमिक क्षेत्र के लोगों का लगातार शोषण हो रहा है ।
मां , बहनें असुरक्षित महसूस कर रहीं है। पिछड़ों को सिर्फ छलने का काम किया जा रहा है। ऐसे में अब आजसू हेमंत सरकार को माकूल जवाब देगी।
उन्होंने संकेत दिया कि पूर्वी सिंहभूम में बहुत जल्द एक खास शख्सियत आजसू की सदस्यता लेंगे। जिसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के हाथों सदस्यता दिलाने की तैयारी है।
बैठक में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के अलावे जिला प्रभारी प्रोफेसर रवि शंकर मौर्या, चंद्रगुप्त सिंह, दीपक अग्रवाल, फनिभूषण महतो, कृतिवास मंडल, अशोक मंडल, मृत्युंजय सिंह, देवाशीष चौधरी, धनेश कर्मकार, वीरेन स्वर्णकार, ललन झा, सुधीर सिंह, प्रवीण प्रसाद, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।