जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के अंतर्गत के जुगड़िहा गांव में आज जोइनिंग समारोह में विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित हुए।
एकादशी कामखट के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 100 कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए।
शामिल हुए कार्यकर्ताओं के नाम: काशीनाथ खामरी, विश्वनाथ खामरी, सत्यरंजन डोलाई, रामजीबन दोलाई, गुणाधर खामरी, अरविंद दंडापाट, सदाशिव दत्ता, अमृत दत्ता, शिवनाथ डोलाई, सुबल पटियाल, उमासंकर दास, बिमल डोलाई, सुबल डोलाई, गौरांग दंडापाट, मुक्ति खामरी, सक्ति खामरी, त्रिलोचन देहरी आदि।
विधायक समीर कुमार मोहंती ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। झामुमो में शामिल हुए लोगों ने कहा विधायक समीर कुमार मोहंती का कार्य भाव देखकर हम लोगों ने सदस्यता ली है। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, पिंटू दास, मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, कमल दत्त, लाल मोहन मुर्मू, पिंटू दत्त, सुब्रतो घोष, सौरभ घोष, प्रदीप दलाई, बिस्वजीत पाल आदि।