जमशेदपुर। टाटानगर गोल पहाड़ी बाजार समिति गेट के समीप जमशेदपुर के समाजसेवी निशांत अधेशरा द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच शर्बत एवं गुड़-चना का वितरण किया गया।
आते-जाते राहगीरों ने शर्बत एवं गुड़-चना का लुत्फ उठाया एवं वितरण कर्ता-धर्ता को लोगों ने संतुष्टि जताई। आइए जानते हैं कि गुड़-चना हमारे शरीर के लिए क्या महत्व रखता है:-
गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जोकि शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और साथ ही इससे इम्युनिटी की बढ़त होती है।
गुड़ और चना को प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स का पावर हाउस भी कहा जाता है। शरीर के लिए चना-गुड़ खाना बेहद फायदेमंद होता है।
शरीर का पाचन सुधारने के साथ ही गुड़ और चना बॉडी को एनर्जी से भर देता है वहीं गुड़-चना खाने के बाद थकान गायब हो जाती है। बताते चलें कि निशांत अधेशरा फैब्रिकेशन के क्षेत्र में युवा उद्योगपति हैं।
इस कार्यक्रम में अर्जुन कुमार, रमित तिवारी, अमित प्रधान, जसबीर सिंह, ग्रीजेश कुमार, शंकर कुसारी, राजेश सिंह, ग्रीजेश निराला, कलामुद्दीन, प्रभात कुमार आदी लोग मौजूद थे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।