,
, अलीगंज– पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को नगर एवं ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता रैली निकाली गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज पर पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य कर्मी एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र छूटा के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक कर रहे थे।
पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने रैली को रवाना करते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोलियो के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने सभी से अपने नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।
स्वास्थ्य अधीक्षक डा0 रंजीत वर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान पूरे क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
गांवों में भी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को ड्राप पिला रहे है। उन्होंने अधीनस्थों को चेतावनी दी है कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर डा0 श्वेता राजपूत, प्रदीप गुप्ता, विकास गुप्ता, आशीष राजपूत जिला महामंत्री मनोज कोहली, डा0 शिव, डा0 नीतू, डा अखलाक, बीपीएम दिव्यांशी भदौरिया, विमल, आर्यन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं नगरवासी मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश
9411998057