संतकबीरनगर । नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवा उत्सव का आयोजन हीरालाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रवीण निषाद उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एवम् परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक उपस्थित रहे । पंचप्रण के विषय पर आयोजित युवा उत्सव में पांच गतिविधियां युवा कलाकार पेंटिंग, कविता लेखन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण निषाद जी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचप्रण विषय काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया की इस तरह के कार्यक्रमो से युवा में जोश बढ़ता है और वह अपना हुनर प्रस्तुत कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि विधायक मेहदावल अनिल त्रिपाठी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए आशीर्वचन दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभाग जैसे कृषि विभाग, जिला उद्यान, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायती राज विभाग समेत और भी विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र को बधाई देते हुए कहा गया की नेहरू युवा केंद्र हर साल युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करता है।
पर्यावरण संरक्षण के विषय में जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया की किस तरह से पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है।