अलीगंज– भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रान्शु दत्त द्विवेदी का नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जुटने का आहवान किया।
नगर के एसएस रिसॉर्ट पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रान्शु दत्त द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा लडेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होकर चुनाव में लग जाना चाहिए और जनता को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि केन्द्र सरकार में भाजपा सरकार के नौ वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रहेगी। पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा उसको हम सभी को जिताना है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशीष राजपुतजिला मंत्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत गुप्ता बॉबी, गोपाल शर्मा, पीयूष शाक्य, मुकेश राजपूत, हर्षित पालीवाल, विकास गुप्ता, सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश