अलीगंज/एटा। रविवार को अलीगंज के पूर्व् व्लाक प्रमुख रामकिशोर यादव ने अपने आवास पर हाल ही बने आईए एस अजय यादव को प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आये हुए लोगों ने उनका स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताते चले कि
अधिवक्ता जितेंद्र यादव के पुत्र अजय यादव ने सिविल परीक्षा में 276वीं रैक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि अप्रैल में पीसीएस के परिणाम में वह डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुए थे।
अजय यादव के चाचा सर्वेंद्र यादव ने बताया कि वह मूलरुप से थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कठिंगरा के मूल निवासी है।
अजय यादव ने असीसी कांवेंट स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा चले गए।
आईआईटी में चयन हो गया। इसके बाद दिल्ली में सिविस सर्विस की तैयारियां करने लगे। अप्रैल में पीसीएस का परिणाम आया था उसमें भी वह पास हो गए थे।
इस मौके पर रामकिशोर यादव छोटे सिंह यादव रवेन्द्र यादव राकेश यादव अशोक यादव आयुष्मान जितेंद्र प्रधान राजेश सन्तोष जुगेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्रन्श यादब मुकेश यादब चन्दन बब्लू यादब छोटे सिह यादब अशोक यादब सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश