मेल गौवंशों को रखा जाएगा कान्हा गौ आश्रम
गायों की हो रही मौतों के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय
सीडीओ, सीवीओ ने किया आजमनगर गौशाला का निरीक्षण।
हरे चारे की कमी नही रहेगी— एसडीएम
अलीगंज– आजमनगर की गौशालाओं में आए दिन मर रहे गौवंशों की सुध लेने आखिकार जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पशु चिकित्साधिकारी गौशाला आए।
अधिकारियों ने देखा कि मेल गौवंशों के हमले से गायें चोटिल होकर असमय मर रही है।
इसके लिए उन्होंने मेल गौवंशों को नगर के कान्हा गौ आश्रम में भेजने के निर्देश बीडीओ को दिए है। वहीं चारे एवं उपचार की समुचित व्यवस्थाए बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को चेतावनी दी।
विकास खण्ड अलीगंज की आजमनगर की गौशाला चारे और उपचार के अभाव में कई गायों की मौतें हो चुकी है। इसी को लेकर गौशाला की पडताल में सामने कई तथ्य प्रकाश में आने के बाद खबर को प्रकाशित किया गया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार को दोपहर में मुख्य विकास अधिकारी अवधेश वाजपेयी एवं सीवीओ अनिल सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी अवधेश वाजपेयी ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला में मेल गौवंश गायों पर हमला कर देते हैं जिसके कारण गायें घायल हो रही है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मेल गौवंशों को अलीगंज नगर के कान्हा गौ आश्रम भेजा जाएगा वहीं वहां मौजूद गायों को आजमनगर की गौशाला मंे लाया जाएगा।
उन्होंने अधीनस्थों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी गौवंश भूख या बीमारी से नहीं मरनी चाहिए। पेयजल के अलावा धूप और गर्मी से बचाव के इंतजाम होने चाहिए।
शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पशु चिकित्सालय की टीम के चिकित्सक शिवकुमार एवं अभिनय, औसाफ ने तीन गायों का उपचार किया। गायों को ड्रिप के साथ-साथ इंजेक्शन भी दिए गए है।
डा0 शिव कुमार ने बताया कि जो गायें बीमार हैं वह काफी कमजोर अवस्था में हैं और उठ नहीं पाती हैं, इनको चारा मौके पर ही दिया जाता है।
अब हरे चारे की कमी नही रहेगी–
अलीगंज! उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि गौवंशो के लिये अब हरे चारे की कमी नही रहेगी बताया गया कि ग्राम लड़सिया पर 2 एकड़ जमीन पर हरा चारे को उगाया जायेगा साथ ही कुदेसा में भी हरा चारा उगाया जायेगा अब गौवंशो के लिये पर्याप्त हरा चारा मिलता रहेगा।
वही बीडियो दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि कमजोर गौवंशो के लिये अलग से रखने की जगह निर्धारित की गयी है वही हरे चारे काटने के लिये जल्द ही चारा काटने की मशीन की व्यवस्था होगी।
वही पीने के पानी के लिये तीन हाद बनाये जाने प्रस्तावित है। जो यहाँ पर अभी कम है। कुछ कमजोर गाय मरी है जो नर गोवंश है उनको अलग से रखने की व्यवस्था की जायेगी साथ ही अन्य सुविधा की जाए चारों तरफ कटीले तार लगाये जायेगे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश