झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर द्वारा पोटका प्रखंड कार्यालय में मन का मिलन पखवाड़ा अभियान के तहत मेगा लीगल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डालसा टीम में जमशेदपुर से पैनल लॉयर्स दिनेश साहु, पीएलवी नागेन्द्र कुमार, आशीष प्रजापति, जोबारानी बास्के, सुनीता कुमारी एवं इंटर्न लॉ स्टूडेंट हर्षित रॉय शामिल थी ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पोटका सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ उपस्थित थे। डालसा टीम ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
इसके साथ साथ झालसा द्वारा चालये जा रहे मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम जो 29 मई से लगातार 14 जून 2023 तक विशेष रूप से चलाया जा रहा है, उस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
पैनल लॉयर दिनेश कुमार साहू ने बताया कि मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान डालसा कार्यालय सहित फ्रंट ऑफिस, जिले के सभी लीगल एड क्लीनिक में मध्यस्थता के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक कोर्ट में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम करना, परामर्श सेवाएं देना, दृश्य-श्रव्य माध्यम से मध्यस्थता/लोक अदालत पर सफल कहानियां सुनना, लंबित अथवा मुकदमा -पूर्व स्तर के मामलों में आवेदन लेना और सुझाव देना शामिल है।
मध्यस्थता में आप की बातें पूर्णत: गोपनीय रहती है, मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः आप की सहमति पर निर्भर है, दोनों पक्ष विवाद का समाधान ढूंढ़ते हैं, समय धन तथा वक्तिगत संबंध की रक्षा होती है।
परामर्श हेतु समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में कोई भी पीड़ित व्यक्ति डालसा कार्यालय में आकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं ।
जागरुकता वैन प्रखंड कार्यालय के उपरांत हल्दीपोखर हाट बाजार में पहुंचकर जन जागरूकता अभियान चलाया और पंपलेट बाटकर मध्यस्थता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इसे सफल बनाने में पोटका लीगल ऐड क्लिनिक के पीएलवी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छाकू माझी, ललिता पुरान आदि का सराहनीय योगदान रहा।