वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले हिमांचल के सांसद अलीगंज- लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।
नगर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांचल शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से पूरी दुनिया प्रभावित है।
2014 पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री को कहीं सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य कुशलता और देश हित में लिए गए निर्णयों से विदेश के राष्ट्राध्यक्ष भी वाहवाही कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबी अन्य विकसितशील देशों से काफी कम है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना है तो एकजुट होकर जुट जाएं।
फर्रूखाबाद-अलीगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में गुण्डाराज कायम रहता था।
यहां का मतदाता गुपचुप वोट तो देता था, लेकिन अपना नाम उजागर नहीं होने देता था, उसको डर रहता था अगर दूसरी पार्टी वाले को पता चलेगा तो मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज हो जाएंगे, लेकिन अब जनता स्वतंत्र है और अपना जीवन यापन कर रही है।
भाजपा शासन में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद होने के बाद पूरी लोकसभा क्षेत्र में विकास कराए गए है।
विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद क्षेत्र मे सडकों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि आज कोई मार्ग ऐसा नही है जो टूटा पडा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील की।
इस अवसर पर रूपेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा फर्रूखाबाद, डा0 परशादी लाल कश्यप, डा एस0एम0 नईम, दिनेश गुप्ता, लोकपाल शाक्य, जिला महामंत्री आशीष राजपूत, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 अशोक रतन शाक्य, नीलेश राजपूत, शिवम दीक्षित, विकास गुप्ता, बृजेश राठौर, विजय शाक्य, मुन्नालाल राजपूत, बबलू प्रधान, दिनेश प्रधान, ओमवीर सिंह, चन्द्रशेखर, पवन सिंह राठौर, महेन्द्र राजपूत, राकेश सिंह, प्रमोद यादव सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश