संतकबीरनगर। अग्रहरि समाज की बैठक 13 जून को नगर पंचायत धर्मसिंहवा में होगी। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के धर्मसिंहवा नगर अध्यक्ष धर्मराज अग्रहरि ने बताया कि जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि की अध्यक्षता में हमारे आवास पर सुबह 10:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ रामचन्द्र अग्रहरि होंगे । बैठक को सफल बनाने के लिए नगर अध्यक्ष धर्मराज अग्रहरि ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने ने बताया कि बैठक में समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।