विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत 10 जून को; 10 कार्य को लेकर गदड़ा समेत कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 4 घंटों के लिए बंद रहेंगे।

जमशेदपुर विद्युत विभाग के अधिकारी ‘आरबी महतो’ ने मीडिया को बताया कि दिनांक 10 जून 2023 (शनिवार) को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (सब स्टेशन में मरम्मती का कार्य, पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) करने के कारण निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से पहर 11.00 बजे तक बंद रहेंगें।

[]. 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरजमदा
[]. 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई
[]. 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर एवं सिदगोड़ा। उपरोक्त कार्य को लेकर निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे:-

सरजमदा, सलगाजोड़ी, विद्यासागरपल्ली , सोपोडेरा, तिलकागढ़ , छोलागोडा , लटटूगोडा, चांदनी चौक, बारीगोडा , राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा, पुराना बस्ती सरजमदा, घोड़ा चौक, स्टेशन रोड, दुखू मार्केट, राम टेकरी रोड, चौक बाजार, प्रदीप मिश्रा चौक, नया बाजार, एम ई स्कूल रोड, शिवघाट रोड, डी कोस्टा रोड,

नया बस्ती बागबेड़ा, इस्लाम नगर, हबीब नगर, ईदगाह मैदान, गौरी शंकर रोड, पुरानी बस्ती रोड, महतो पाड़ा रोड,

कालिस्थान रोड, गरीब नवाज कॉलोनी, पटनैया मोहल्ला, हिल व्यू कॉलोनी, बिरसानगर जोन नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 1बी, 2बी, 3ए, 3बी, 3सी, 3डी, 6बी, बिरसानगर जोन नंबर 3 शिवमंदिर, प्रधान कॉलोनी, बारीडीह बस्ती, बारीडीह, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी,

भुयाँडीह, ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लालभठ्ठा, कान्हूभठ्ठा, निर्मलनगर, छायानगर, बागुनहातु, बागुननगर, विद्यापति नगर इत्यादि। विद्युत उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *