पचास महिला लाभार्थियों को वितरित हुई सिलाई मशीन
फर्रुखाबाद सांसद ने महिलाओं को किया लाभान्वित
जनपद एटा के अलीगंज कस्बा स्थित एस एस रिसोर्ट में सर्वोदय फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत गरीब,बेरोजगार,दिव्यांग महिलाओं ,बालिकाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गई।
फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद मुकेश राजपूत की मौजूदगी में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।सांसद के कर कमलों से पात्र लाभार्थियों को सिलाई मशीनें आवंटित की गई।
इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने रोजगार देने बाली योजनाओं की जानकारी देते हुए संबोधित किया।
सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में पचास पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया।
अलीगंज विकास खंड के अलग – अलग ग्रामीण इलाकों से चिन्हित महिलाओं बालिकाओं को फाउंडेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में सिलाई मशीनें बनाती गई।
कार्यक्रम के समापन के बाद सांसद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
फाउंडेशन के इस कार्य को सराहते हुए उन्होंने एन जी ओ के अधिकारियों की हौशला आफजाई भी की।कार्यक्रम में घनश्याम द्विवेदी उपाध्यक्ष, तराना सिंह ब्रांच हेड,धीरेंद्र राऊ सचिव,मुन्नालाल राजपूत सांसद प्रतिनिधि,मुरारी लाल,सुनीता गुप्ता(पालिकाध्यक्ष),वीरेंद्र वर्मा,श्याम बिहारी प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश