जमशेदपुर। बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार महंती ने ग्रामीणों के लिए किया अनोखी पहल।
विधायक श्री समीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कोर कार्बोनएक्स सॉल्यूशंस पीवीटी॰ एलटीडी॰ कंपनी; लकड़ी से चलने वाला धुआं रहित चूल्हा बनाती है।
इस चूल्हे की खासियत यह है कि; इस पर लकड़ी से खाना बनाया जाता है। इस दौरान चूल्हे से धुआं नहीं निकलता; जाहिर सी बात है कि जब धुआं नहीं निकलेगा तो बर्तन भी काले नहीं पड़ेंगे।
बहरहाल विधायक समीर कुमार महंती ने बताया कि अब तक अपने क्षेत्र में लगभग ढाई हजार की संख्या में ग्रामीणों के बीच धुआं रहित चूल्हा का वितरण किया जा चुका है।
वहीं ग्रामीण भी इस चूल्हा को पाकर गदगद हो रहे हैं। बताते चलें कि इस चूल्हा को पाने के लिए मात्र ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना पड़ता है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 11 जून 2023 को चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत जुगीतोपा पंचायत के कालिदासपुर गांव में कोर कार्बोनएक्स सॉल्यूशंस पीवीटी॰ एलटीडी॰ कंपनी के द्वारा विधायक समीर कुमार मोहंती के पहल पर धुंआ रहित चुल्हा वितरण किया गया।
मौके पर पंसस बुबाई दास, झामुमो नेता अमर हांसदा, राजा बारिक, मोहन माइति, पुलक महापात्र, सुजीत दास, गनेश दत्ता, मिथुन कर आदि उपस्थित थे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।