नकलविहीन बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम

15 जून को 05 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 2159 परीक्षार्थी होंगे शामिल

नवयुग समाचार
बहराइच । शासन के मंशानुसार जनपद में उ.प्र. बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए समय से फुलपु्रफ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।

परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, पृथक महिला एवं पुरूष शौचालय, रैम्प, प्रकाश, पंखा इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की माकूल प्रबन्ध किये जाय।

परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, मोबाइल, कल्क्यूलेटर इत्यादि ले जाने की अनुमति न दी जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार से नियमों का विचलन न होने पाये। परीक्षा की सुचिता को बनाये रखा जाय। परीक्षा की सुचिता को परिभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाय।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियो के मोबाइल, सामान इत्यादि सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था भी की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी स Kamमuबन्धित अधिकारी शासन द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों की भलि-भांति अध्यन कर त्रुटिरहित पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारी समय से पूर्ण कर ली जाय।

उल्लेखनीय है कि आगामी 15 जून 2023 को बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 से 05 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज, किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लाक-ए व बी, महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में 2159 परीक्षार्थी भाग ले रहे है।

जजv
प्रवेश परीक्षा में यदि परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थियों की बात की जाय तो राजकीय इण्टर कालेज व किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लाक-ए में 500-500, महाराज सिंह इण्टर कालेज व स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लाक-बी में 400-400 तथा महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 359 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रवेश परीक्षा को शुुचितापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ-साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गयी है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेगें। परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ एसटीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे तथा अभिसूचना तन्त्र भी सक्रिय रहेगा। परीक्षा की निगरानी हेतु बुन्देल खण्ड विश्वविद्यालय झंासी के महेन्द्र प्रताप सिंह व प्रशान्त सिंह सोलंकी, समन्वयक की जिम्मेदारी सीआरओ को सौंपी गई है। जबकि उप नोडल का प्रभार प्रो. डॉ. विनय व प्रो. डॉ. सूर्यभान रावत को सौंपी गई है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, प्राचार्य के.डी.सी. डॉ. विनय सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, पीजी महिला कालेज की प्राचार्य डॉ. प्रिया मुखर्जी, प्रधानाचार्य जीआईसी आर.पी. सिंह, प्रो. मोहम्मद उस्मान, प्रो. ओ.पी. सोनी, पर्यवेक्षक डॉ. बी.आर. यादव, डॉ. नीरज पाण्डेय, विवेक जायसवाल, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, केन्द्र प्रतिनिधि राकेश कुमार मौर्या, जिला प्रोबशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *